जन्म लेता है एक शब्द
हौले-हौले जन्म लेता है एक शब्द जैसे जुड़ी हो उसके साथ भरे-पूरे किरदारों वाली कोई कथा आप कहेंगे ज़मीन तो मौजूद हो सकती है वहां बख़्तरबंद सिपाहियों की पूरी कतार भूमि पर चढ़ाई करती यूंहि नहीं कह सकते आप किसी फल को आम अपनी जिव्हा पर टपक आए रस का आस्वादन किए बगैर दर्द से बिलबिला उठेंगे आप ततैया के दंश से पर कुछ भी नहीं होगा वह भिरड़ के लड़ने के दर्द के मुक़ाबले बैंगलोर्ड हो जाएगा अमरीका में कोई डूब जाएगी आर्नल्ड श्वाज़ेनेगर की छवि प्लूटो के ग्रहत्व की तरह। हौले-हौले जन्म लेता है एक शब्द उसे गढ़ता है तीन साल का एक बच्चा भूल जाता है, फिर करता है याद तीन बरस के अपने बच्चे से खेलता हुआ। नदी सा बन जाता है कभी कोई शब्द जैसमीन के फूल की सफ़ेदी में जुड़ जाता है क्रांति का रंग हौले-हौले यूं बना कोई शब्द
हौले-हौले जन्म लेता है एक शब्द जैसे जुड़ी हो उसके साथ भरे-पूरे किरदारों वाली कोई कथा आप कहेंगे ज़मीन तो मौजूद हो सकती है वहां बख़्तरबंद सिपाहियों की पूरी कतार भूमि पर चढ़ाई करती यूंहि नहीं कह सकते आप किसी फल को आम अपनी जिव्हा पर टपक आए रस का आस्वादन किए बगैर दर्द से बिलबिला उठेंगे आप ततैया के दंश से पर कुछ भी नहीं होगा वह भिरड़ के लड़ने के दर्द के मुक़ाबले बैंगलोर्ड हो जाएगा अमरीका में कोई डूब जाएगी आर्नल्ड श्वाज़ेनेगर की छवि प्लूटो के ग्रहत्व की तरह। हौले-हौले जन्म लेता है एक शब्द उसे गढ़ता है तीन साल का एक बच्चा भूल जाता है, फिर करता है याद तीन बरस के अपने बच्चे से खेलता हुआ। नदी सा बन जाता है कभी कोई शब्द जैसमीन के फूल की सफ़ेदी में जुड़ जाता है क्रांति का रंग हौले-हौले यूं बना कोई शब्द